पुरस्कार और उपलब्धियां
वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान प्राप्त पुरस्कार / सम्मान
- केनरा बैंक को “सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी प्रतिभा” के अंतर्गत विजेता घोषित किया गया और दिसंबर 2022 में आयोजित 18वें “आईबीए प्रौद्योगिकी सम्मेलन, एक्सपो एवं पुरस्कार” में सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी बैंक, सर्वश्रेष्ठ डिजिटल सहभागिता और सर्वश्रेष्ठ वित्तीय समावेशन की श्रेणियों में विशेष पुरस्कार प्राप्त हुए।
- 1 दिसंबर 2022 को लंदन में आयोजित वैश्विक बैंकिंग शिखर सम्मेलन में केनरा बैंक को इंडिया सेगमेंट के लिए प्रतिष्ठित "बैंकर्स बैंक ऑफ द ईयर अवार्ड 2022" प्राप्त हुआ।
- अक्टूबर 2022 के दौरान जारी संतुलित स्कोरकार्ड के अनुसार, केनरा बैंक को इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा यथा दिनांक 31.03.2022 (यानी वित्त वर्ष 2021-22) को डिजिटल भुगतान निष्पादन के तहत प्रथम स्थान दिया गया है।
- केनरा बैंक को मुंबई में आईबीए द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिष्ठित ईज़ रिफॉर्म्स इंडेक्स अवार्ड 2022 (ईज़ 4.0 अवार्ड्स) के तहत तीसरी रैंक से सम्मानित किया गया है। बैंक को इंस्टीट्यूशनलाइजिंग प्रूडेंट बैंकिंग थीम के तहत प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
- केनरा बैंक के लर्निंग एंड डेवलपमेंट वर्टिकल को उत्कृष्टता व नेतृत्व प्रशिक्षण एवं विकास तथा बैंकिंग क्षेत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण पहल के लिए 'गोल्डन ग्लोब टाइगर्स अवार्ड्स ' से सम्मानित किया गया है।
- केनरा बैंक को पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार के पशुपालन अवसंरचना विकास कोष (एएचआईडीएफ) के तहत समग्र प्रदर्शन के लिए दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ।
- केनरा बैंक को एग्री इंफ्रा फंड अवार्ड समारोह के दौरान अभियान अवधि टारगेट अचीवर्स के लिए दूसरा पुरस्कार और बैंकों द्वारा मूल्यवान योगदान के लिए तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ।
वर्ष 2021-22 के दौरान प्राप्त पुरस्कार/सम्मान
- केनरा बैंक को पीएफआरडीए से "एपीवाई वार्षिक पुरस्कार 2021-22” हासिल हुआ।
- केनरा बैंक को केवीआईसी, एमएसएमई मंत्रालय द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के कार्यान्वयन के तहत ‘दूसरा स्थान’ हासिल हुआ।
- केनरा बैंक को "सर्वश्रेष्ठ भुगतान पहल" श्रेणी के तहत आईबीए के 17वें वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी सम्मेलन और पुरस्कार 2020-21 "नेक्स्ट जेन बैंकिंग" में उपविजेता पुरस्कार मिला है।
- केनरा बैंक को एसोचैम द्वारा 8वें एमएसएमई उत्कृष्टता पुरस्कार के तहत "वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एमएसएमई बैंक (पीएसयू) - रनर अप" से सम्मानित किया गया है।
- केनरा बैंक को बैंकिंग क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा प्रथाओं में विजेता के रूप में डीएससीआई उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है।
- केनरा बैंक को वर्ष के सुरक्षा नेता (बीएफएसआई) के तहत विजेता के रूप में डीएससीआई उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है।
- केनरा बैंक को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा संचालन केंद्र के तहत फाइनलिस्ट के रूप में डीएससीआई उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है।
- केनरा बैंक ने आंतरिक(इन-हाउस) पत्रिका "श्रेयस" के लिए मीडिया पार्टनर के रूप में इकोनॉमिक टाइम्स के साथ फेदर बिजनेस सॉल्यूशंस द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंतरिक(इन-हाउस) पत्रिका का पुरस्कार हासिल किया।
- केनरा बैंक को आंतरिक(इन-हाउस) पत्रिका "केनरा ज्योति" के लिए सितंबर 2021 में "राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2020-21" के तहत प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ।
वर्ष 2020-21 के दौरान प्राप्त सम्मान
- आईबीए के 16वें वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी पुरस्कारों के तहत, केनरा बैंक को सर्वश्रेष्ठ भुगतान पहल के लिए संयुक्त उपविजेता पुरस्कार हासिल हुआ।
- केनरा बैंक ने सरकारी योजना डीमैट ट्रेडिंग बीमा के एकीकरण के लिए फिनोविटी 2021 पुरस्कार प्राप्त किया।
- यथा केनरा बैंक मार्च21 तक ईज 3.0 के तहत इंस्टीट्यूशनलाइजिंग प्रूडेंट बैंकिंग थीम के तहत द्वितीय उपविजेता (सेकेंड रनर अप) रहा।
- एसोसिएशन ऑफ बिजनेस कम्युनिकेटर्स ऑफ इंडिया ने हमारी आंतरिक(इन-हाउस) पत्रिका ‘श्रेयस’ को मैगज़ीन डिजाइन के तहत कांस्य पुरस्कार प्र्दान किया गया।
- एसोसिएशन ऑफ बिजनेस कम्युनिकेटर्स ऑफ इंडिया ने हमारी आंतरिक(इन-हाउस) पत्रिका ‘श्रेयस’ को स्पेशल कॉलम-इंग्लिश के तहत सिल्वर अवार्ड दिया है।
- भारतीय जनसंपर्क परिषद ने हाउस जर्नल - प्रिंट (अंग्रेज़ी) श्रेणी के तहत हमारी आंतरिक(इन-हाउस) पत्रिका ‘श्रेयस’ के लिए कांस्य पुरस्कार प्रदान किया गया।
- 59वें एबीसीआई वार्षिक पुरस्कारों में, केनरा बैंक की आंतरिक(इन-हाउस) पत्रिका "केनरा ज्योति" को "भारतीय भाषा प्रकाशन" और "विशेष कॉलम (भाषा)" श्रेणियों के तहत पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
- केनरा बैंक को पीएफआरडीए द्वारा आयोजित एपीवाई बिग बिलीवर्स 3.0 (एबीबी) के तहत "उत्कृष्टता का पुरस्कार" (अवार्ड ऑफ पॉर एक्सिलेंस) हासिल हुआ है।
- अटल पेंशन योजना "वृद्धावस्था वित्तीय स्वतंत्रता सेनानी"(ओल्ड एज फिनांशियल फ्रीडम फाइटर्स) के तहत उपलब्धि के लिए केनरा बैंक को पीएफआरडीए से "अनुकरणीय पुरस्कार" (एक्ज़ेम्पलरी अवार्ड) प्राप्त हुआ है।
- केनरा बैंक को पीएफआरडीए से "सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस - एपीवाई के अमेज़िंग अचीवर्स" प्राप्त हुआ।
वर्ष 2019-20 के दौरान प्राप्त पुरस्कार/सम्मान
- केनरा बैंक को इंटरनेशनल ब्रांड कंसल्टिंग कॉरपोरेशन, यूएसए द्वारा भारत की सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग सेवा कंपनी 2019 से सम्मानित किया गया है।
- प्रौद्योगिकी का उपयोग करने वाले अधिकांश ग्राहक-केंद्रित बैंक(मोस्ट कस्टमर-सेंट्रिक बैंक) के लिए आईबीए का 15वां वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी पुरस्कार 2020 हासिल हुआ।
- केनरा बैंक को एमएसई श्रेणी के लिए उल्लेखनीय ऋणदाता के तहत सिडबी-ईटी इंडिया एमएसई पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया गया है - (सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक)।
- केनरा बैंक को डीएवाई-एनआरएलएम, ग्रामीण विकास मंत्रालय से एसएचजी बैंक लिंकेज 2018-19 (सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
- केनरा बैंक ने आयकर अधिनियम के टीडीएस/टीसीएस प्रावधानों के समय पर अनुपालन की मान्यता के लिए वर्ष का कर कटौतीकर्ता पुरस्कार हासिल किया।
- केनरा बैंक को सबसे कम वैश्विक धोखाधड़ी के लिए वीज़ा ग्लोबल क्वालिटी अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया है, जो बेहतर सेवा गुणवत्ता प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
- केनरा दीया, केनरा रिकवरी ऐप, केनरा डिजिटल लर्निंग और सोशल मीडिया एनालिटिक्स और अभियान प्रबंधन के लिए ‘स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड 2019’ हासिल हुआ।
- आईडीआरबीटी बैंकिंग प्रौद्योगिकी नवाचार(नवोन्मेषन) प्रतियोगिता में केन्डी शाखा के लिए बैंकिंग प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ नवाचार(बेस्ट इनोवेशन) पुरस्कार हासिल हुआ।
- केनरा दीया ने स्कोच अवार्ड्स 2019 में रजत जीता।
- वित्तीय क्षेत्रों की प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ नवोन्मेषणों(बेस्ट इनोवेशन) में से एक के लिए केन्डल के लिए फ़िनोविटी 2020 पुरस्कार प्राप्त हुआ।
- वार्षिक ऋण सूचना सम्मेलन में केनरा बैंक को ‘सर्वश्रेष्ठ डेटा गुणवत्ता प्रबंधन 2018-19’ का पुरस्कार हासिल हुआ।
वर्ष 2018-19 के दौरान प्राप्त पुरस्कार/सम्मान
- केंद्रीय सतर्कता आयोग ने वर्ष 2018 के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही का समय पर समापन श्रेणी के तहत केनरा बैंक को सतर्कता उत्कृष्टता पुरस्कार-उत्कृष्ट (‘विजिलेंस एक्सिलेंस अवार्ड-आउटस्टैंडिंग’) से सम्मानित किया।
- ईज़ बैंकिंग रिफॉर्म अवार्ड्स 2019 के तहत क्रेडिट ऑफ-टेक थीम पर बैंक को फर्स्ट रनर अप का पुरस्कार हसिल हुआ।
- बैंक ने कृषि, प्राथमिकता क्षेत्र ऋण, सामाजिक बैंकिंग और प्रौद्योगिकी के तहत एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) से चार पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
- बैंक ने भारतीय जनसंपर्क परिषद (पीआरसीआई) से आठ पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिसमें टेलीविजन विज्ञापनों के तहत 3 स्वर्ण, विज्ञापन कॉर्पोरेट अभियान रेडियो और विज्ञापन कॉर्पोरेट अभियान टेलीविजन शामिल हैं।
- एनएफएस एटीएम नेटवर्क, रुपे, सीटीएस और यूपीआई/आईएमपीएस के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन के सम्मान में एनपीसीआई विशेष पुरस्कार हासिल हुआ।
- बैंक की गृह पत्रिका श्रेयस ने वर्ष 2018 के लिए सर्वश्रेष्ठ इन हाउस (आंतरिक) पत्रिका के लिए ईटी नाउ द्वारा प्रायोजित ‘मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया अवार्ड’ जीता।
- प्रचार योजनाओं (बड़ी श्रेणी) हेतु सर्वश्रेष्ठ बैंक के लिए सिक्योर्ड चैंबर ऑफ इंडियन माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (सीआईएमएसएमई) पुरस्कार हासिल किया।
- सर्वश्रेष्ठ एमएसएमई बैंक (बड़ी श्रेणी) और वित्तीय रूप से समावेशी बैंक (बड़ी श्रेणी) के लिए उपविजेता(रनर अप) ‘सीआईएमएसएमई पुरस्कार प्राप्त किया।
- एपीवाई प्रदर्शन में पीएफआरडीए का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला पीएसबी पुरस्कार और एपीवाई अभियान के लिए शानदार सात पुरस्कार(स्पेंडिड सेवन अवार्ड) प्राप्त किए।
वर्ष 2017-18 के दौरान प्राप्त पुरस्कार/सम्मान
- प्रीपेड खंड(सेगमेंट) के तहत केनरा इंटरनेशनल प्रीपेड कार्ड के लिए ‘मास्टर कार्ड इनोवेशन अवार्ड’ हासिल किया।
- एनपीसीआई द्वारा उच्चतम रूपे कार्ड जारी करने वाला बैंक होने के लिए "रुपे स्पेशल" पुरस्कार।
- 1.35 करोड़ वीज़ा डेबिट कार्ड जारी करने पर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार करने हेतु ‘वीज़ा पुरस्कार’।
- केन्डी शाखा के लिए नवोन्मेषण(इनोवेशन) हेतु ‘फिनोविटी पुरस्कार’ हासिल किया।
- सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लिए एसोचैम सामाजिक बैंकिंग उत्कृष्टता पुरस्कार 2017 और बड़े बैंक वर्ग में कृषि बैंकिंग के लिए उपविजेता(रनर अप)।
- निदेशक संस्थान, नई दिल्ली से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2017।
- "केन्डी”, डिजिटल शाखा के लिए स्कोच टेक्नोलॉजीज ग्रोथ 2017।
- एसोचैम द्वारा 5वें एसएमई उत्कृष्टता 2017 में उत्कृष्ट ग्राहक सेवा पुरस्कार हासिल।
- "आईटी इनोवेशन एंड एक्सीलेंस अवार्ड्स2017" में बैंक की एक महत्वाकांक्षी डिजिटल बैंकिंग परियोजना "केन्डी" के लिए कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा "वर्ष का सर्वश्रेष्ठ सीआईओ"।
- "एसआईईएम" टूल के लिए स्कोच स्मार्ट सुरक्षा पुरस्कार 2017।
- डन एंड ब्रैडस्ट्रीट अवार्ड 2016-17 के लिए सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक-प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को उधार देने वाले बैंक के रूप में चुना गया। लगातार तीसरी बार (2014-15, 2015-16 और 2016-17) बैंक को यह पुरस्कार हासिल हुआ है।
- आरएसईटीआई(आरसेटी) को बढ़ावा देने में अनुकरणीय नेतृत्व के लिए उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र और वित्त वर्ष 2015 और वित्त वर्ष 16 हेतु रुडसेटी के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र।