समूहन सेवाएं
· कॉर्पोरेट्स के लिए बैंक का एक नया मूल्यवर्धित शुल्क आधारित सेवा ।
· एंजीनीयरिंग एवं वित्त पृष्टभूमि के साथ अनुभवी पेशेवरों के एक पूल द्वारा समर्थित ।
· बैंक की सशक्त हामीदारी क्षमताएं ।
· सेवाएं या तो "सर्वश्रेष्ठ प्रयास" के आधार पर या "हामीदारी" के आधार पर होंगी।
· सिंडिकेटेड परियोजनाओं में प्रत्यक्ष भागीदारी
· अंत से अंत तक परियोजना वित्त समाधान प्रदाता।
· उचित शुल्क संरचना।
कॉर्पोट्स के लिए लाभ :
· वित्तपोषण विकल्पों का पूरा मेनू
· ऋण प्रधान करने वाले वित्तीय संस्थानों के विविध समूह से वित्त पोषण की पहुंच
· प्रतिस्पर्धी मूल्य पर धन जुटाया जा सकता है।
· संरचना और मूल्य निर्धारण में लचीलापन।
· बहु मुद्रा विकल्प, जोखिम प्रबंधन तकनीक आदि जैसे विकल्प।
· मंजूरी के लिए अलग-अलग बैंकों से संपर्क करने/बातचीत करने में लगने वाले समय और प्रयासों की बचत।
· इक्विटी/ऋण बाज़ारों का व्यापक अवलोकन।
सम्पर्क ब्योरे
1. श्री एस के रथ उप महा प्रबंधक दूरभाष : 080-22538616 ई-मेल : rathsk@canarabank.com
2. श्री मुकेश कुमार बिघाने मंडल प्रबंधक दूरभाष: 080-22538676 ई-मेल : mukeshbighane@canarabank.com
3. श्री विश्वास सोमकुवर वरिष्ठ प्रबंधक दूरभाष: 080-22538675 ई-मेल :vishwassomkuwar@canarabank.com hosnpg@canarabank.com
Last Updated on: 13/06/2022 | Total Visitors(01/04/2021 to Now) : Today Visitors: 112750